करगली वाशरी में मना खान सुरक्षा सप्ताह

बेरमो फोटो जेपीजी 20-15 खदान का निरीक्षण करतेफुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की करगली वाशरी में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. अध्यक्षता पीओ बीके झा की. संचालन सेफ्टी ऑफिसर टीएन शर्मा ने किया. सर्वप्रथम अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षा का संकल्प लिया. सुरक्षा टीम ने वाशरी का निरीक्षण किया. सीसीएल मुख्यालय रांची से आये आइएसओ राघवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 20-15 खदान का निरीक्षण करतेफुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की करगली वाशरी में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. अध्यक्षता पीओ बीके झा की. संचालन सेफ्टी ऑफिसर टीएन शर्मा ने किया. सर्वप्रथम अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षा का संकल्प लिया. सुरक्षा टीम ने वाशरी का निरीक्षण किया. सीसीएल मुख्यालय रांची से आये आइएसओ राघवेंद्र सिंह व कन्वेनर रजरप्पा वाशरी के पीओ अरुण कुमार ने कहा कि शून्य दुर्घटना लक्ष्य की और कर्मचारी-अधिकारी आगे बढ़े. सुरक्षा एवं उत्पादन एक सिक्के के दो पहलू हैं. ाुरक्षा के तीन महा नियम सूझ-बूझ, सह कार्य और आत्म संयम है. एसओईएंडएम वाशरी आरआर मकीजा ने कहा कि सुरक्षा उत्पादन की कुंजी है. सुरक्षा नियम का हर-हाल में पालन होना चाहिए. मौके पर कई कामगारों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में एके चौधरी,एएल सिंह, एमपी सिंह, आरपी सिंह, एलबी सिंह, राजनारायण सिंह, रामबदन सिंह, साधु चरण दास, पलन प्रसाद, निर्मल मुखर्जी, सजल घोष, फतेह राम, संतोष महतो, प्रदीप घोष, माईकल फिडलिस, अमजद खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version