दो जेइ के बलबूते 1772 स्कूलों में निर्माण कार्य

चास: बोकारो जिला अंतर्गत नौ प्रखंडों में स्थित प्राथमिक व मध्य विद्यालय की संख्या 1772 है. हर विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से कुछ-न-कुछ असैनिक निर्माण कार्य चल रहे हैं. पूरे जिले में चल रहे कार्यो की देख-रेख के लिए सिर्फ दो कनीय अभियंता (जेइ) पदस्थापित हैं. इस वजह से असैनिक निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:12 AM
चास: बोकारो जिला अंतर्गत नौ प्रखंडों में स्थित प्राथमिक व मध्य विद्यालय की संख्या 1772 है. हर विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से कुछ-न-कुछ असैनिक निर्माण कार्य चल रहे हैं. पूरे जिले में चल रहे कार्यो की देख-रेख के लिए सिर्फ दो कनीय अभियंता (जेइ) पदस्थापित हैं.

इस वजह से असैनिक निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. जिले में असैनिक निर्माण कार्य में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. साथ ही संपन्न निर्माण कार्य में गुणवत्ता देखने को नहीं मिलती है. फिलहाल झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से करीबन 11 करोड़ की लागत से असैनिक निर्माण का कार्य चल रहे हैं.

1226.96 लाख नहीं हो पाया है समायोजित
जेइ की कमी की वजह से असैनिक निर्माण कार्य के तहत 1226.96 लाख रुपये की राशि जिला स्तर पर समायोजित नहीं हो पाया है. असैनिक निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण भी ढंग से नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version