विडंबना : बीते दो सालों से चास कॉलेज में प्राचार्य नहीं
बोकारो: चास कॉलेज में फरवरी 2013 से ही प्राचार्य का काम प्रभार पर चल रहा है. फिलहाल कॉलेज के वरीय व्याख्याता प्रो पीएल वर्णवाल को प्रभार दिया गया है. इसे कॉलेज की विडंबना ही कहिए कि फरवरी 2013 में चास कॉलेज के प्राचार्य के रिटायर करने के बाद बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य […]
बोकारो: चास कॉलेज में फरवरी 2013 से ही प्राचार्य का काम प्रभार पर चल रहा है. फिलहाल कॉलेज के वरीय व्याख्याता प्रो पीएल वर्णवाल को प्रभार दिया गया है. इसे कॉलेज की विडंबना ही कहिए कि फरवरी 2013 में चास कॉलेज के प्राचार्य के रिटायर करने के बाद बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ यूसी मेहता चार माह तक चास कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बने रहे. इसके बाद जुलाई 2013 से अबतक प्रो पीएल वर्णवाल प्रभारी प्राचार्य के पद पर तैनात हैं.
2014 दिसंबर में डॉ किरण को चास कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया. 22 दिसंबर 2014 को वे पदभार ग्रहण करने आयीं, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उन्हें योगदान देने से रोक दिया गया.
2008 में निकली थी बहाली
वर्ष 2008 में प्राचार्य पद के लिए बहाली निकाली गयी. इसमें बोकारो कॉलेज से छह, चास कॉलेज से तीन सहित अन्य कॉलेजों के व्याख्याताओं ने आवेदन भरा. सभी आवेदकों को मई 2008 में बुलावा भी भेजा गया, लेकिन आजतक किसी का साक्षात्कार नहीं हुआ. इस कारण प्राचार्य के सभी पद रिक्त रह गये हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अधिकतर व्याख्याता सेवानिवृत्त हो गये थे. इसके बाद से आजतक नयी बहाली भी नहीं हुई है. विश्वविद्यालय भी जेपीएससी (कमीशन) के आदेश का इंतजार कर रही है.