21 बोक 02-बैठक में शामिल विस्थापित युवक बोकारो. विस्थापित रैयत को -ऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक बुधवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष राज कुमार मोदक व संचालन मो फजल इमाम ने किया. 23 जनवरी को सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व 26 जनवरी को सेक्टर तीन स्थित पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे के यूनियन कार्यालय में झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मिहि लाल मांझी, कमल दुबे, अयूब अंसारी, असीमुद्दीन अंसारी, राजेश मंडल, प्रदीप गोराई, इंताक इंसारी, विनय दत्ता, कलाम अंसारी, जय प्रकाश जायसवाल, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित थे.
सुभाष जयंती बनाये सोसाइटी
21 बोक 02-बैठक में शामिल विस्थापित युवक बोकारो. विस्थापित रैयत को -ऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक बुधवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष राज कुमार मोदक व संचालन मो फजल इमाम ने किया. 23 जनवरी को सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व 26 जनवरी को सेक्टर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है