जनधन योजना के तहत दांतू में खुला खाता

21 बोक 34 – दांतू लोक शिक्षा केंद्र में खाता खुलवाती महिलाएंकसमार. साक्षर भारत अभियान कसमार के तत्वावधान में बुधवार को कसमार प्रखंड के कई पंचायतों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं व पुरुषों ने खाता खुलवाया. प्रखंड के दांतू के लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरक मालती देवी व मुकेश महतो ने सैकड़ों महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

21 बोक 34 – दांतू लोक शिक्षा केंद्र में खाता खुलवाती महिलाएंकसमार. साक्षर भारत अभियान कसमार के तत्वावधान में बुधवार को कसमार प्रखंड के कई पंचायतों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं व पुरुषों ने खाता खुलवाया. प्रखंड के दांतू के लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरक मालती देवी व मुकेश महतो ने सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को जन-धन योजना के बारे में जानकारी दी और झारखंड ग्रामीण बैंक दांतू में खाता खुलवाया गया. मौके पर वीसी सुभाष गोस्वामी, लोक शिक्षा केंद्र के बीपीएम किशोर कांत, मालती नायक, मुकेश महतो, विवेकानंद नायक, शिशुबाला देवी, कुंती देवी, फुलमनी देवी, बबिता देवी आदि मौजूद थे.अमरेश बने आजसू प्रभारीकसमार. कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो को कसमार व पेटरवार प्रखंड का आजसू प्रभारी बनाया गया है. गोमिया विस प्रभारी गुणानंद महतो बनाये गये हैं. इन्हें इश्वर रजक, केशव महतो, प्रकाश महतो, लखी हेंब्रम आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version