मारपीट व दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज
तेनुघाट. महुआटांड़ थाना क्षेत्र के जमनीजारा की एक महिला ने स्थानीय विजय महतो तथा बुद्धू महतो के विरुद्ध मारपीट एवं बलात्कार की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है. बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेरमो के न्यायालय में परिवाद पत्र सं़ 39/2015 दायर कर बताया गया है कि गत 20 जनवरी को पीडि़ता रात 10 […]
तेनुघाट. महुआटांड़ थाना क्षेत्र के जमनीजारा की एक महिला ने स्थानीय विजय महतो तथा बुद्धू महतो के विरुद्ध मारपीट एवं बलात्कार की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है. बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेरमो के न्यायालय में परिवाद पत्र सं़ 39/2015 दायर कर बताया गया है कि गत 20 जनवरी को पीडि़ता रात 10 बजे अपने घर पर सो रही थी. इसी दौरान विजय महतो घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह उस समय तो वहां से भाग गया, लेकिन थोड़ी देर में अपने भाई बुद्धू महतो के साथ वापस आया और पीडि़ता व उसके बेटे के साथ मारपीट की. मामले का कहीं जिक्र करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. मामले को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पंजीबद्ध कर लिया गया है. इसके बाद पीडि़ता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कराया गया.