नि:शुल्क परीक्षा, निबंधन शुल्क के साथ 25 हजार की छात्रवृत्ति
– अनुसूचित जाति, जनजाति व छात्राओं (सामान्य) को मिलेगा लाभवरीय संवाददाता, बोकारोइंटरमीडिएट, आइटीआइ स्नातक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है़ निलिट ( पूर्वोत्तर डोएक सोसाइटी ) सूचना एवं आइटी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कंप्यूटर कोर्स ‘ओ’ लेवल, ‘ए’ लेवल व ‘बी’ लेवल के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व छात्राआंे (सामान्य) को 25 […]
– अनुसूचित जाति, जनजाति व छात्राओं (सामान्य) को मिलेगा लाभवरीय संवाददाता, बोकारोइंटरमीडिएट, आइटीआइ स्नातक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है़ निलिट ( पूर्वोत्तर डोएक सोसाइटी ) सूचना एवं आइटी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कंप्यूटर कोर्स ‘ओ’ लेवल, ‘ए’ लेवल व ‘बी’ लेवल के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व छात्राआंे (सामान्य) को 25 हजार तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी़ यह जानकारी आइएसआइटी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम श्रीवास्तव ने बुधवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी़ सामान्य वर्ग की छात्राओं को देना होगा आय प्रमाण पत्र : बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति की छात्र-छात्राएं इसका लाभ आइएसआइटी के बोकारो व देवघर शाखा में नामांकन कर ले सकते है़ं जबकि इस छात्रवृत्ति के लिए छात्राआंे (सामान्य) को अपने अभिभावक का स्थानीय ब्लॉक ऑफिस द्वारा आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा़ छात्रवृत्ति की राशि 25,000 रुपया तक होती है़ इस मद में परीक्षा शुल्क व निबंधन शुल्क भी नहीं लगता है.