एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन
21 बोक 48 – चंदनकियारी. प्रखंड के भोजुडीह छाताटांड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश चौधरी व चंदनकियारी शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सुचारु रूप से चलाने में ग्राहक सेवा […]
21 बोक 48 – चंदनकियारी. प्रखंड के भोजुडीह छाताटांड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश चौधरी व चंदनकियारी शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सुचारु रूप से चलाने में ग्राहक सेवा केंद्र अहम भूमिका निभायेगी. शाख प्रबंधक ने बताया कि इस सेवा केंद्र में ग्राहक एकमुश्त अधिकतम दस हजार रुपये जमा तथा निकासी कर सकते हैं. मौके पर बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, बीसीओ अरविंद कुमार, समरेश माहथा, आलोक कुमार दत्त, राजीव माहथा आदि मौजूद थे.जला कर हत्या करने का मामला दर्जचंदनकियारी. चंदनकियारी चास रोड निवासी आदित्य साहू पर अपनी पत्नी को जला कर मार डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है. मामला मृतका के पिता और आरोपित के ससुर कमला प्रसाद साहू ने चंदनकियारी थाना में आवेदन देकर दर्ज करवाया है. आवेदक के अनुसार मंगलवार की शाम आदित्य साहू ने अपनी पत्नी अनुपमा साहू (25) के ऊपर केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया. गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजीएच भेज दिया है.