विस्थापितों का वनभोज सह मिलन समारोह
21 बोक 01 – उपस्थित सदस्यबालीडीह. विस्थापित युवा क्रांतिदल तथा विस्थापित युवा क्रांतिकारी मोरचा के सदस्यों ने बुधवार को कुंडौरी स्थित निर्माणाधीन ऑयल रिटेंशन पौंड परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर शफीतुल्लाह अंसारी, संतोष कर्मकार, परमेश्वर महतो, प्रह्लाद महतो, उमेश महतो, इंद्रदेव महतो, यशवंत अग्रवाल, देवरंजन महतो, अमर अग्रवाल, टीना […]
21 बोक 01 – उपस्थित सदस्यबालीडीह. विस्थापित युवा क्रांतिदल तथा विस्थापित युवा क्रांतिकारी मोरचा के सदस्यों ने बुधवार को कुंडौरी स्थित निर्माणाधीन ऑयल रिटेंशन पौंड परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर शफीतुल्लाह अंसारी, संतोष कर्मकार, परमेश्वर महतो, प्रह्लाद महतो, उमेश महतो, इंद्रदेव महतो, यशवंत अग्रवाल, देवरंजन महतो, अमर अग्रवाल, टीना सिंह, गंगा देवी, प्रभाश साव, प्रभाश ठाकुर, शहजाद अंसारी, कौशर अंसारी, चाणक्य ठाकुर समेत दर्जनों मौजूद थे.