बरई में लगा नेत्र जांच शिविर
ऊपरघाट. बरई पंचायत के नव प्राथमिक असनाटांड में महात्मा गांधी सेवा सदन की ओर से रघुनाथ रविदास के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 60 ग्रामीणों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. जांच डॉ निजाम इमाम अंसारी ने किया. जरूरतमंदों को चश्मा दिया गया. मौके पर सीताराम महतो, मुरत महतो, सूदन रविदास, […]
ऊपरघाट. बरई पंचायत के नव प्राथमिक असनाटांड में महात्मा गांधी सेवा सदन की ओर से रघुनाथ रविदास के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 60 ग्रामीणों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. जांच डॉ निजाम इमाम अंसारी ने किया. जरूरतमंदों को चश्मा दिया गया. मौके पर सीताराम महतो, मुरत महतो, सूदन रविदास, रघुनाथ रविदास, लखन साव, मोहन महतो, केवी रविदास आदि उपस्थित थे.