कुड़ी बुरु सरना धोरोमगढ़ बने पर्यटन स्थल : जगरनाथ

बेरमो फोटो जेपीजी 21-18 संबोधित जगरनाथ प्रतिनिधि, ऊपरघाट नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कुड़ी बुरु सरना धोरोमगढ़ में बुधवार को मेला का उद्घाटन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने पूजा-अर्चना के बाद किया. विधायक श्री महतो मेला समिति सदस्यों व ग्रामीणों के साथ लगभग 500 फीट ऊंचे पहाड़ पर नंगे पांव चढ़े. यहां पूजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 21-18 संबोधित जगरनाथ प्रतिनिधि, ऊपरघाट नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कुड़ी बुरु सरना धोरोमगढ़ में बुधवार को मेला का उद्घाटन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने पूजा-अर्चना के बाद किया. विधायक श्री महतो मेला समिति सदस्यों व ग्रामीणों के साथ लगभग 500 फीट ऊंचे पहाड़ पर नंगे पांव चढ़े. यहां पूजन किया गया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि लुगू बुरु धोरोमगढ़ की तरह कुड़ी बुरु धोरोमगढ को पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए. सरकार से मांग करने की बात कही. कहा यह स्थल आदिवासियों का प्रमुख धर्मस्थल है. आदिवासियों ने प्रकृति की पूजा कर जंगल बचाने का संकल्प लिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरी शंकर महतो, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, पुजारी दुर्गा किस्कू, छोटेलाल किस्कू, रामसहाय मुर्मू, पवन कुमार हांसदा, बृजलाल हांसदा, देवीलाल मुर्मू, बुधन मरांडी आदि उपस्थित थे. तीन दिवसीय मेला में 22 जनवरी को छऊ नृत्य तथा 23 को संताली जात्रा होगा.

Next Article

Exit mobile version