बेरमो फोटो जेपीजी 21-20 वार्ता करते कथारा. कथारा पीओ कार्यालय में मजदूरों की 26 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता हुई. वार्ता में यूनियन ने महिला कर्मियों के साथ भेदभाव नहीं बरतने, मेडिकल राशि का भुगतान मासिक वेतन के साथ करने, अस्पताल में नियमित पेयजल व बिजली की व्यवस्था करने, रात्रि पहले में चिकित्सक की व्यवस्था, हॉल रोड चौड़ीकरण, छिड़काव करने, सुरक्षा उपकरण देने आदि मांगें रखी. पीओ प्रशांत वाजपेयी ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया. वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, नागनाथ तिवारी, मो कयुमुद्दीन, आरके दत्ता, गणेश महतो, मो अनवर, पंचानन कुमार, राजेंद्र तिवारी, कैलाश चौहान, पीओ पी वाजपेयी, आरएके शर्मा, ओंकार सिंह, जीएस मीणा, बीआर नंदा, एके मंुशी आदि उपस्थित थे.
फोटो: राकोमसं के साथ प्रबंधन की वार्ता
बेरमो फोटो जेपीजी 21-20 वार्ता करते कथारा. कथारा पीओ कार्यालय में मजदूरों की 26 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता हुई. वार्ता में यूनियन ने महिला कर्मियों के साथ भेदभाव नहीं बरतने, मेडिकल राशि का भुगतान मासिक वेतन के साथ करने, अस्पताल में नियमित पेयजल व बिजली की व्यवस्था […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है