मजदूरों ने दिया कारखाना गेट पर धरना

21 बोक 04 – दंडाधिकारी से बात करते संघ के सदस्यबालीडीह. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले बियाडा स्थित सेल बंसल के मजदूरोंंं ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. धरना स्थल पर संघ के संग्राम सिंह उर्फ सोना ने कहा : औद्योगिक क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:02 PM

21 बोक 04 – दंडाधिकारी से बात करते संघ के सदस्यबालीडीह. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले बियाडा स्थित सेल बंसल के मजदूरोंंं ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. धरना स्थल पर संघ के संग्राम सिंह उर्फ सोना ने कहा : औद्योगिक क्षेत्र में खुले छोटे-छोटे कारखानों में स्थानीय मजदूरों की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी. कारखाना प्रबंधन मजदूरों के हिहत की सोचे. मजदूरों के मांग पत्र में कहा गया है कि पूर्व में मजदूरों के हित में वार्ता की गयी थी. उस वार्ता को हुए निर्णयों को अविलंब लागू किया जाये. महंगाई को देखते हुए इंक्रीमेंट किया जाये. मजदूरों को क्वार्टर व रूम किराया दिया जाये. साथ ही सेल का संयुक्त उपकरण होने के नाते पूर्व इस्पात मंत्री द्वारा घोषित एरियर का भी भुगतान किया जाये. इधर मजदूरों की आंदोलन की सूचना पर दंडाधिकारी के रूप में मो रिजवान भी धरना स्थल पर पहुंचे. मजदूरों से वार्ता करने के बाद कंपनी के अधिकारी एसके सिंह से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए. इधर मजदूरों ने चेतावनी दी है कि मांगों पर पहल नहीं की गयी, तो किसी को कारखाने के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. मौके पर देवशंकर पांडेय, रणविजय सिंह, राजू रविदास, संतोष यादव, इंद्रजीत सिंह, निरंजन रजवार, देवाशीष कुमार, सब्बीर अंसारी, सुखदेव कुमार, धीरन कुमार, अलाउद्दीन, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version