जुआ अड्डे पर छापेमारी
बेरमो फोटो जेपीजी 21-19 छापेमारी करती पुलिस जारंगडीह. बोकारो थर्मल पुलिस ने थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में बुधवार को जुआ अड्डों पर छापेमारी की. जारंगडीह राजेंद्र उच्च विद्यालय के सामने के जंगल में पुलिसकर्मी घंटों भटके. इस दौरान कई जगहों पर ताश के पत्ते और मिनरल वाटर की बोतलें पायी गयी. हालांकि छापेमारी की […]
बेरमो फोटो जेपीजी 21-19 छापेमारी करती पुलिस जारंगडीह. बोकारो थर्मल पुलिस ने थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में बुधवार को जुआ अड्डों पर छापेमारी की. जारंगडीह राजेंद्र उच्च विद्यालय के सामने के जंगल में पुलिसकर्मी घंटों भटके. इस दौरान कई जगहों पर ताश के पत्ते और मिनरल वाटर की बोतलें पायी गयी. हालांकि छापेमारी की भनक जुआरियों को पहले ही मिल चुकी थी, इसलिए कोई हाथ नहीं लग सका. सड़क किनारे बने लाइन होटल के संचालक गौरीशंकर सागर तथा रसोइया से भी थाना प्रभारी ने पूछताछ की. जानकारी के अनुसार यहां जुआ खेलने पहुंचे लोग नाश्ता-पानी करते हैं. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावे एसआइ बुधराम सामद, एएसआइ मक्की अहमद, आइडी राम आदि शामिल थे.