बोकारो में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, उपायुक्त ने कहा : सुरक्षा कवच का हमेशा रखें ध्यान
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार की देर रात आयी रिपोर्ट में एक साथ इतने लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई. इस रिपोर्ट को बोकारो जिला प्रशासन ने गंभीर मामला बताया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि एक साथ इतने पॉजिटिव केस का आना बेहद चिंता की बात है.
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार की देर रात आयी रिपोर्ट में एक साथ इतने लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई. इस रिपोर्ट को बोकारो जिला प्रशासन ने गंभीर मामला बताया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि एक साथ इतने पॉजिटिव केस का आना बेहद चिंता की बात है.
उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तमाम उपाय करने की अपील की है. कहा है कि कोरोना से सुरक्षा के कवच का सभी को ध्यान रखना चाहिए. सावधानी और सतर्कता से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकांश मामले शहरी क्षेत्र में आये हैं, इसलिए और भी सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है.
उपायुक्त ने बताया कि बोकारो में कोविड-19 के 500 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है. इनमें से 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एक दिन में इतनी संख्या में लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलना गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित लोगों को कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गयी है.
Also Read: ICSE 10th Result 2020 DECLARED Updates: जमशेदपुर की अद्रिका घोष 10वीं में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी देश की टॉपर
शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक मामले
बोकारो में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोग अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया व झिरकी पंचायत के 30 वर्षीय एवं 24 वर्षीय पुरुष, कैम्प-2 स्थित हनुमान नगर की 24 वर्षीय महिला, चास नगर निगम क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला, सरस्वती नगर, चास के 2 पुरुष एवं एक महिला, जिनकी उम्र 18, 30 एवं 32 है. सरदार कॉलोनी के 32 वर्षीय पुरुष शामिल है. साथ ही आजाद नगर के दो पुरुष भी संक्रमित मिले हैं. इनकी उम्र 26 वर्ष है.
बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सेक्टर 8-बी के 44 वर्षीय पुरुष एवं सेक्टर-2/सी के दो पुरुष संक्रमित पाये गये हैं. इन दोनों पुरुषों की उम्र 44 एवं 50 वर्ष है. इनके अलावा सेक्टर-11 के सीआइएसएफ के एक जवान व एक महिला दोनों की उम्र 28 वर्ष है. को-ऑपरेटिव काॅलोनी के 40 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. नीलम हाॅस्पिटल, चास में एक महिला समेत 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. महिला की उम्र 52 वर्ष है, जबकि पुरुषों की उम्र 47 वर्ष, 29 वर्ष, 35 वर्ष, 68 वर्ष एवं 54 वर्ष है.
साथ ही चास एवं अन्य क्षेत्रों से 28 वर्षीय पुरुष (भटुआ बस्ती), 33 वर्षीय पुरुष (सलगा टांड़), 29 वर्षीय पुरुष (बांधगोड़ा साइड) एवं चास के दो पुरुष की उम्र 43 एवं 32 वर्ष है. जिला परिवहन कार्यालय के 34 वर्षीय कर्मी में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Also Read: हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के 1000 कामगारों को भेजेगी नेवी के बड़े प्रोजेक्ट पर, सैलरी मिलेगी जबरदस्त
सुरक्षा कवच का हमेशा ध्यान रखें
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बोकारो जिला में कुल 41 सक्रिय मामले हो गये हैं. उन्होंने कहा चूंकि शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रवेश कर चुका है. इसलिए कवच का हमेशा ध्यान रखें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, अपने अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहें. सबसे बेहतर तरीका है कि आप सभी अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.
Posted By : Mithilesh Jha