कुरपनिया में अखंड कीर्तन संपन्न
बेरमो फोटो जेपीजी 22-3 अखंड हरिकिर्तन करते लोगगांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुकुल कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन संपन्न हो गया. हवन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. कीर्तन में संडेबाजार, रामनगर, सुभाषनगर, ढोरी, मकोली, जारंगडीह के मंडलियों ने हिस्सा लिया. आचार्य रमेंद्र तिवारी, लखन पांडेय, नरेंद्र […]
बेरमो फोटो जेपीजी 22-3 अखंड हरिकिर्तन करते लोगगांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुकुल कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन संपन्न हो गया. हवन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. कीर्तन में संडेबाजार, रामनगर, सुभाषनगर, ढोरी, मकोली, जारंगडीह के मंडलियों ने हिस्सा लिया. आचार्य रमेंद्र तिवारी, लखन पांडेय, नरेंद्र मिश्रा, रमाकांत दुबे, गिरिजा पांडेय ने पूजन कराया.