जन-धन योजना के तहत बैंक खोलें खाता : सांसद
फुसरो में केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन बेरमो फोटो जेपीजी 22-4 उद्घाटन करते सांसद रवींद्र पांडेय. संवाददाता, बेरमो झारखंड में केनरा बैंक की 128 वीं शाखा का उद्घाटन गुरुवार को फुसरो में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व बैंक के उप महाप्रबंधक (रांची) प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद श्री […]
फुसरो में केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन बेरमो फोटो जेपीजी 22-4 उद्घाटन करते सांसद रवींद्र पांडेय. संवाददाता, बेरमो झारखंड में केनरा बैंक की 128 वीं शाखा का उद्घाटन गुरुवार को फुसरो में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व बैंक के उप महाप्रबंधक (रांची) प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीबों का ज्यादा से ज्यादा खाता बैंक में खोलने की बात कही. यह भी कहा कि लोगों को आसानी से ऋण मिले इसका ख्याल रखा जाये. ग्राहकों से बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की. उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि बैंक में ग्राहकों के लिए जीवन बीमा, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, पीपीएफ, स्वावलंबन की सुविधा उपलब्ध है. ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी. कई ग्राहकों को पासबुक दिये गये. मौके पर बोकारो शाखा के मुख्य प्रबंधक मुरारी प्रसाद, फुसरो शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, अरुण मिश्रा, नमिता, यूके पांडेय, शैलेश, ज्ञान, प्रदीप कुमार ककड़, भाजपा नेता सुरेश दुबे, वसंत सिंह, श्रीकांत मिश्रा, अवधेश दुबे, मृत्युंजय पांडेय, नप चेयरमैन नीलकंठ रविदास उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने किया.