एक को लगेगा रक्तदान शिविर
22 बोक 05 – विधायक को सम्मानित करते गणेश मंडली के सदस्यबोकारो. गणेश मंडली, हर्षवर्द्धन प्लाजा व एफ ब्लॉक, सिटी सेंटर सेक्टर-4 का वनभोज सह मिलन समारोह सिटी पार्क स्थित वनभोज स्थल में गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. मौके पर एक फरवरी को डॉ यू मोहंती के संरक्षण में रक्तदान […]
22 बोक 05 – विधायक को सम्मानित करते गणेश मंडली के सदस्यबोकारो. गणेश मंडली, हर्षवर्द्धन प्लाजा व एफ ब्लॉक, सिटी सेंटर सेक्टर-4 का वनभोज सह मिलन समारोह सिटी पार्क स्थित वनभोज स्थल में गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. मौके पर एक फरवरी को डॉ यू मोहंती के संरक्षण में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला हुआ. शिविर हर्षवर्द्धन प्लाजा स्थित गणेश मंडली के कार्यालय में होगा. मौके पर राजू अंबष्ठ, डब्बू सिंह, ब्रजेश, संजय ठक्कर, प्रेम कुमार, राजन सिंह, धीरज, राजकुमार, अमित, लाल बाबू आदि मौजूद थे.