तुरिया में कूप का शिलान्यास
बेरमो फोटो जेपीजी 22-11 शिलान्यास करते भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के नीचे तुरियो में गुरुवार को मुखिया नकुल महतो मनरेगा कूप का शिलान्यास किया. मुखिया श्री महतो ने कहा कि मनरेगा से 2.61 लाख की लागत से कूप का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर धनेश्वर सिंह, विनोद सिंह, बुधन सिंह, शिवदास गिरि आदि उपस्थित थे.प्रभात खबर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 22-11 शिलान्यास करते भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के नीचे तुरियो में गुरुवार को मुखिया नकुल महतो मनरेगा कूप का शिलान्यास किया. मुखिया श्री महतो ने कहा कि मनरेगा से 2.61 लाख की लागत से कूप का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर धनेश्वर सिंह, विनोद सिंह, बुधन सिंह, शिवदास गिरि आदि उपस्थित थे.