युवा व्यवसायी संघ की बैठक
फुसरो. युवा व्यवसायी संघ फुसरो की बैठक संघ कार्यालय में अध्यक्ष देवीदास की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि संघ का चुनाव जल्द कराया जायेगा. तारीख की घोषणा 26 जनवरी को की जायेगी. गणतंत्र दिवस का झंड़ोत्तोलन समारोह भी होगा. बैठक में कृष्ण कुमार, मो.कलाम, आरएस तिवारी, बालेश्वर पांडेय, मदन गुप्ता, मो.जीआ, संतोष कुमार, […]
फुसरो. युवा व्यवसायी संघ फुसरो की बैठक संघ कार्यालय में अध्यक्ष देवीदास की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि संघ का चुनाव जल्द कराया जायेगा. तारीख की घोषणा 26 जनवरी को की जायेगी. गणतंत्र दिवस का झंड़ोत्तोलन समारोह भी होगा. बैठक में कृष्ण कुमार, मो.कलाम, आरएस तिवारी, बालेश्वर पांडेय, मदन गुप्ता, मो.जीआ, संतोष कुमार, मो.शमीम, उदय प्रताप, मो.नसीम, मो.फारुख, भोलू , राजू सहित कई लोग उपस्थित थे.