सदस्यता अभियान को ले भाजपा की बैठक 27-28 को

बेरमो. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक 27-28 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ में दो सौ नये सदस्य बनाया जायेगा. इसके लिए प्रभारी व सह प्रभारी मनोनीत किये गये हैं. बेरमो में जानकी कोड़ा व दशरथ महतो, जरीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

बेरमो. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक 27-28 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ में दो सौ नये सदस्य बनाया जायेगा. इसके लिए प्रभारी व सह प्रभारी मनोनीत किये गये हैं. बेरमो में जानकी कोड़ा व दशरथ महतो, जरीडीह में त्रिलोचन झरियात व सुनील मोहन ठाकुर, चंद्रपुरा में अनिता सिंह व बिंदा सिंह, अंगवाली में अखिलेश महतो व लक्ष्मण नायक, नावाडीह में ओमप्रकाश सिंह व बनेश्वर महतो, पेटरवार में वीरभद्र सिंह व असीत कुमार बनर्जी, कसमार में सुधीर सिन्हा व मोहनलाल अग्रवाल, बोकारो में सागर सिंह चौधरी व प्रवीण सिंह, चास नगर में सुरेंद्र सिन्हा व अभय कुमार मुन्ना, चंदनकियारी में राकेश मधु व सागरलाल महथा, चास में अंबिका ख्वास व दिलीप चौबे, गोमिया मे जगरनाथ राम व चंदना डे को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version