प्रबंधन के साथ सीसीएल सीकेएस की वार्ता
बेरमो फोटो जेपीजी 22-22 वार्ता मंे उपस्थित लोगकथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों की 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन के साथ सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की वार्ता हुई. संघ की मांगों में कथारा एरिया अस्पताल मंे महिला चिकित्सकों की कमी को दूर करने, मजदूरों के जर्जर आवास […]
बेरमो फोटो जेपीजी 22-22 वार्ता मंे उपस्थित लोगकथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों की 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन के साथ सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की वार्ता हुई. संघ की मांगों में कथारा एरिया अस्पताल मंे महिला चिकित्सकों की कमी को दूर करने, मजदूरों के जर्जर आवास की मरम्मत कराने, उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोयला के साथ पत्थर के मिश्रण पर रोक लगाने, हॉल रोड का चौड़ीकरण करने, मशीनों का रख-रखाव ठीक रखने, माइंस स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था, बिजली कटौती को दूर करने, शिफ्ट वाहन की व्यवस्था करने आदि प्रमुख है. प्रबंधन ने एरिया व यूनिट स्तर की समस्याओं पर सकारात्मक करने का भरोसा दिया. वार्ता में यूनियन के एरिया सचिव रामेश्वर मंडल, दिलीप कुमार, विजयानंद प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा,सर्वजीत कुमार पांडेय, राम अवतार चौहान, मो आरिफ तथा प्रबंधन से पीओ पी वाजपेयी, आरएके शर्मा, बीआर नंदा, जीएस मीणा, सुमित शरण, ओंकार सिंह आदि उपस्थित थे.