पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा मतदाता पुनरीक्षण कार्य : एसडीएम

22 बोक 20 – पर्यवेक्षक के साथ बैठक करते एसडीएम व अन्य- मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुन:रीक्षण को लेकर बैठकप्रतिनिधि, चासनिर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इस कार्य में लगे सभी बीएलओ की निगरानी विशेष रूप से पर्यवेक्षकों को करनी पड़ेगी. निगरानी के बल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

22 बोक 20 – पर्यवेक्षक के साथ बैठक करते एसडीएम व अन्य- मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुन:रीक्षण को लेकर बैठकप्रतिनिधि, चासनिर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इस कार्य में लगे सभी बीएलओ की निगरानी विशेष रूप से पर्यवेक्षकों को करनी पड़ेगी. निगरानी के बल पर ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाया जा सकता है. यह कहना है अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम का. वह गुरुवार को अनुमंडल सभागार में पर्यवेक्षकों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा : विशेष पुनरीक्षण में मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने का काम किया जायेगा. एसडीएम श्री राम ने कहा : 25 जनवरी को जिला से लेकर प्रखंड तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह होगा. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी. सभी कार्यक्रम में नगर व पंचायत जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार, विजय महतो, बासुकीनाथ टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version