नौकरानी पर चोरी का मामला दर्ज
बोकारो. नगर के सेक्टर चार ए, आवास संख्या 2104 निवासी महिला प्रतिमा सिंह ने अपनी नौकरानी पर मामला दर्ज कराते हुए चोरी का आरोप लगाया है. मामले में सेक्टर चार बी गुमला कॉलोनी निवासी सुषमा को अभियुक्त बनाया गया है. प्रतिमा सिंह बोकारो जेनरल अस्पताल की कर्मचारी है. चोरी की यह घटना 19 जनवरी की […]
बोकारो. नगर के सेक्टर चार ए, आवास संख्या 2104 निवासी महिला प्रतिमा सिंह ने अपनी नौकरानी पर मामला दर्ज कराते हुए चोरी का आरोप लगाया है. मामले में सेक्टर चार बी गुमला कॉलोनी निवासी सुषमा को अभियुक्त बनाया गया है. प्रतिमा सिंह बोकारो जेनरल अस्पताल की कर्मचारी है. चोरी की यह घटना 19 जनवरी की है. प्रतिमा अस्पताल से लौट कर फ्रेश होने बाथरूम चली गयी. आवास में नौकरानी काम कर रही थी. जब वह बाथरूम से बाहर निकली तो नौकरानी गायब थी. बेड रूम के टेबल पर रखा सोना का चैन, झुमका व दो अंगूठी भी गायब था.