आग लगने से तीस हजार की संपत्ति राख

चंदनकियारी. बरमसिया ओपी क्षेत्र के कलिकापुर पंचायत के अगरडीह गांव के दीपक दास के घर में बुधवार की देर रात आग लग गयी. इससे लगभग 30 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग में अनाज, घर का सामान व जरूरी कागजात भी जल गये. आग लगने के समय गृहस्वामी घर पर नहीं थे़ ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

चंदनकियारी. बरमसिया ओपी क्षेत्र के कलिकापुर पंचायत के अगरडीह गांव के दीपक दास के घर में बुधवार की देर रात आग लग गयी. इससे लगभग 30 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग में अनाज, घर का सामान व जरूरी कागजात भी जल गये. आग लगने के समय गृहस्वामी घर पर नहीं थे़ ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाने के बाद दीपक को सुबह में इसकी सूचना दी गयी. गुरुवार को विधायक ने पहुंचकर दीपक दास को कंबल व नकद राशि मदद के तौर पर दी. साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.