प्रगतिशील विचारों का नाम है अजर्क संघ

बोकारो: अजर्क संघ बोकारो जिला शाखा की ओर से जिला कार्यालय सेक्टर आठ बी में रविवार को ‘मानववाद से लाभ तथा ब्राrाणवाद से हानियां’ विषय पर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. अध्यक्षता राम सागर दास ने की. बतौर प्रशिक्षक लक्ष्मण चौधरी मौजूद थे. कहा : अजर्क संघ महामना बुद्ध का प्रज्ञा, मोहम्मद साहब का समता, यीशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 9:46 AM

बोकारो: अजर्क संघ बोकारो जिला शाखा की ओर से जिला कार्यालय सेक्टर आठ बी में रविवार को ‘मानववाद से लाभ तथा ब्राrाणवाद से हानियां’ विषय पर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. अध्यक्षता राम सागर दास ने की.

बतौर प्रशिक्षक लक्ष्मण चौधरी मौजूद थे. कहा : अजर्क संघ महामना बुद्ध का प्रज्ञा, मोहम्मद साहब का समता, यीशु मसीह का मैत्री, डॉ आंबेडकर के शिक्षित बनो-संगठित रहे-संघर्ष करो के मानववादी तथा प्रगतिशील विचारों को लेकर चला है. मानववादी विचारों का फैलाव होगा, तो अपने आप विषमता मूलक विचारों का समूल नाश होगा.

इन्हें मिला प्रशिक्षण : जिला मंत्री राम लखन सिंह, कोषाध्यक्ष केपी दास, नारद सिंह, डीडी राम, सीडी रजक, गणोश शर्मा, मुक्तेश्वर कुमार, देव कुमार, कशीदा अजर्क, मीरा अजर्क, मीना अजर्क, मालती अजर्क, शांति अजर्क, कलावती अजर्क, शशिकांत कुमार सिन्हा, केके सिंह, आरपी चौधरी, जीतन राम, शिव नारायण वर्मा, महंगू राम, कमला, रघुनाथ राम, दूधनाथ प्रवीण आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version