एसोसिएशन ने बनायी आपदा प्रबंधन समिति
बोकारो: बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को सेक्टर चार स्थित कार्यालय में हुई. एसोसिएशन ने बोकारो प्रबंधन द्वारा प्लॉट लीज नवीकरण के तरीकों पर रोष जताया है. इसके तहत विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गयी. इस समस्या से निबटने के लिए 56 सदस्यीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया. इसमें […]
बोकारो: बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को सेक्टर चार स्थित कार्यालय में हुई. एसोसिएशन ने बोकारो प्रबंधन द्वारा प्लॉट लीज नवीकरण के तरीकों पर रोष जताया है.
इसके तहत विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गयी. इस समस्या से निबटने के लिए 56 सदस्यीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया. इसमें राजेंद्र विश्वकर्मा, आरपी चौधरी, अनिल कुमार त्रिपाठी, जगदीश चौधरी, विमल सिंह पारख, अधिवक्ता एके राय, रवींद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, चंद्र प्रसाद, डॉ रंजना श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, भइया प्रीतम, डीएस राय, राम कुमार वर्मा, राजवंशी गुप्ता को शामिल किया गया है.