profilePicture

भामसं सबसे बड़ा मजदूर संगठन : सांसद

बोकारो कोलियरी ऑफिसर्स क्लब में सीकेएस का कार्यकर्ता मिलन समारोह बेरमो फोटो जेपीजी 23-9 पुष्प अर्पित करते सांसद प्रतिनिधि, गांधीनगर बोकारो कोलियरी ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बीएंडके एरिया का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस, दत्तोपंथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

बोकारो कोलियरी ऑफिसर्स क्लब में सीकेएस का कार्यकर्ता मिलन समारोह बेरमो फोटो जेपीजी 23-9 पुष्प अर्पित करते सांसद प्रतिनिधि, गांधीनगर बोकारो कोलियरी ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बीएंडके एरिया का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस, दत्तोपंथ ठेंगड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. समारोह में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा : भामसं देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है, जो मजदूर व देश हित में काम कर रहा है. बेरमो के मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए भामसं गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. आनेवाले समय में भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा. 2016 तक भारत का ग्रोथ चीन से आगे होगा. देश दूसरे नंबर पर होगा. सुभाष चंद्र बोस के आजादी की लड़ाई को याद कर युवा वर्ग देश हित में सचेत रहें. भामसं नेता अरुण सिंह, शकील आलम व विनय पाठक ने कहा कि संघ राष्ट्र, क्षेत्र व उद्योग हित की रक्षा के लिए आगे रहेगा. कार्यक्रम में रामेश्वर मंडल, विजयानंद प्रसाद, विनय कुमार पाठक, शक्ति मंडल, अरुण सिंह, शकील आलम, दिलीप कुमार, सतीश चंद्रा, कुंज बिहारी प्रसाद, रवींद्र मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, दिलीप मरीक, सुभाष राम, राजीव पांडेय, नरेश चंद्र नायक, उमेश नायक, नवीन पांडेय, परमानंद तिवारी, शेखर बागेला, दिनेश पांडेय, सुबोध सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता विनय कुमार पाठक, संचालन सतीश चंद्रा व धन्यवाद ज्ञापन वरुण बनर्जी ने किया.

Next Article

Exit mobile version