जारंगडीह. नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग
विस्थापितों ने पीओ को घेरा जारंगडीह विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति का आंदोलन.बेरमो फोटो जेपीजी 23-13 घेराव करते विस्थापित प्रतिनिधि, कथारा जारंगडीह विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति, खेतको ने जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास देने की मांग को लेकर शुक्रवार को परियोजना ओसी के समीप पीओ केके पंडा का घेराव किया. विस्थापितों ने परियोजना के […]
विस्थापितों ने पीओ को घेरा जारंगडीह विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति का आंदोलन.बेरमो फोटो जेपीजी 23-13 घेराव करते विस्थापित प्रतिनिधि, कथारा जारंगडीह विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति, खेतको ने जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास देने की मांग को लेकर शुक्रवार को परियोजना ओसी के समीप पीओ केके पंडा का घेराव किया. विस्थापितों ने परियोजना के रेलवे साइडिंग व समीप के जमीन पर बगैर अधिग्रहण के चल रहे कार्यों का विरोध किया. समिति अध्यक्ष नौशाद अंसारी, सचिव कौशर अली ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा, नौकरी, पुनर्वास देने की मांग को लेकर स्थानीय प्रबंधन से कई बार विस्थापितों की वार्ता हुई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. रेलवे साइडिंग के समीप खाली जमीन पर विस्थापितों ने अस्थायी आवास बनाया तो प्रबंधन ने हटवा दिया. जेसीबी से किये जा रहे मिट्टी कटाव को रोकने की मांग की. आंदोलन में तनवीर आलम, श्याम मोहम्मद, इसलाम अंसारी, मो नौशाद, मो कौशर, ताहिद, युनूस, डॉ वकील, बेलाल, रियाज, कासिम, मो अख्तर, मो कुदरत आदि शामिल थे. —अधिगृहीत जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. बावजूद विस्थापितों की मांगों को लेकर सीसीएल के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. उच्च प्रबंधन ही इस पर फैसला ले सकता है. केके पंडा, पीओ, जारंगडीह परियोजना