प्रबंधन के साथ सिस्टा की वार्ता

कथारा. सीसीएल कथारा एरिया के स्वांग व गोविंदपुर परियोजना में कर्मियों की 22 सूत्री मांगों को लेकर स्वांग पीओ कार्यालय में प्रबंधन व सिस्टा के बीच वार्ता हुई. सिस्टा ने प्रबंधन के समक्ष बैठकों में प्राथमिकता देने, एससी-एसटी कामगारों को प्राथमिकता के तहत आवास आवंटन करने, सदस्यों को पदोन्नति में आरक्षण करने, रोस्टर को मेंटेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

कथारा. सीसीएल कथारा एरिया के स्वांग व गोविंदपुर परियोजना में कर्मियों की 22 सूत्री मांगों को लेकर स्वांग पीओ कार्यालय में प्रबंधन व सिस्टा के बीच वार्ता हुई. सिस्टा ने प्रबंधन के समक्ष बैठकों में प्राथमिकता देने, एससी-एसटी कामगारों को प्राथमिकता के तहत आवास आवंटन करने, सदस्यों को पदोन्नति में आरक्षण करने, रोस्टर को मेंटेन करने, वेलफेयर कार्यों में पारदर्शिता आदि मांगों को रखा. प्रबंधन ने मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया. वार्ता में सिस्टा क्षेत्रीय सचिव अशोक रविदास, अध्यक्ष मंगल हेंब्रम, शंकर पासवान, धनेश्वर पासवान, सोनाराम मरांडी, गिरधारी रविदास, धनंजय पासवान, नंदू राम, जयराम, सुर्यदेव, कामिल तिर्की, मेघु रविदास, राजकुमार, पीओ अजय कुमार, विजय कुमार, रवि प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version