डॉ रविशेखर पर दर्ज प्राथमिकी वापस नहीं हुई, तो आंदोलन : आइएमए
आइएमए-झासा की संयुक्त बैठक, सीएस से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल बोकारो : आइएमए चास व झासा बोकारो (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन) की संयुक्त बैठक सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता आइएए चास अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी व संचालन डॉ एके चौधरी ने किया. बैठक में सीएस डॉ एसबीपी […]
आइएमए-झासा की संयुक्त बैठक, सीएस से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
बोकारो : आइएमए चास व झासा बोकारो (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन) की संयुक्त बैठक सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में शुक्रवार को हुई.
अध्यक्षता आइएए चास अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी व संचालन डॉ एके चौधरी ने किया. बैठक में सीएस डॉ एसबीपी सिंह द्वारा अनुमंडल अस्पताल चास में पदस्थापित डॉ रवि शेखर के खिलाफ कथित रिश्वत लेने की प्राथमिकी दर्ज कराने की निंदा की गयी. डॉ चौधरी ने कहा : डॉ रवि शेखर मामले में काफी हड़बड़ी दिखायी गयी. इस दौरान सरकारी नियमों को ताक पर रखा गया है. नियम को दरकिनार करते हुए सिविल सजर्न ने प्रावधानों के विरुद्ध डॉ रवि शेखर के खिलाफ कार्रवाई की है.
नियमानुसार किसी भी राजपत्रित पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले विभागीय जांच जरूरी है. इसकी अनदेखी की गयी है, जो बिल्कुल गलत है. इससे चिकित्सक समुदाय आहत है. इसे लेकर आइएमए चास व झासा का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सिविल सजर्न से मुलाकात करेगा.
साथ ही प्राथमिकी को वापस लेने की मांग करेगी. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. आइएमए चास व झासा अपनी मांगों से स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख, प्रदेश अध्यक्ष आइएमए, प्रदेश अध्यक्ष झासा व जिले के उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. मौके पर डॉ केके सिन्हा, डॉ एनपी सिंह, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ अवनिश श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ राज कुमार, सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.
रेल मंत्री को पत्र
बोकारो. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक सह मंडलीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय वैद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को 11 सूत्री मांग पत्र लिख कर बोकारो रेलवे स्टेशन में सुविधा विस्तार करने की मांग की है.