Advertisement
तूल पकड़ा एसपी विरोधी बोकारो विधायक का बयान
एसपी के खिलाफ गलत बयान की निंदा 29 जनवरी तक बयान वापस लेने की मांग बोकारो : बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह के खिलाफ विधायक बिरंची नारायण का बयान तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को विधायक के बयान के खिलाफ पुलिस मेंस एसोसिएशन की बोकारो शाखा और क्षत्रिय मंच, बोकारो खुलकर सामने आये. दोनों संगठनों […]
एसपी के खिलाफ गलत बयान की निंदा
29 जनवरी तक बयान वापस लेने की मांग
बोकारो : बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह के खिलाफ विधायक बिरंची नारायण का बयान तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को विधायक के बयान के खिलाफ पुलिस मेंस एसोसिएशन की बोकारो शाखा और क्षत्रिय मंच, बोकारो खुलकर सामने आये. दोनों संगठनों के पदाधिकारियों विधायक के बयान की निंदा की. साथ ही विधायक को अल्टीमेटम भी दिया.
भ्रष्टाचार को खत्म करने की लड़ाई : बिरंची
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा है कि मुङो किसी व्यक्ति व नाम से विरोध नहीं है. मेरी आपत्ति व्यवस्था से है. यह वही बोकारो है, जहां अनिल पालटा व कुलदीप द्विवेदी जैसे एसपी थे. उन्हें बोकारोवासियों ने सिर पर बिठाया. आज ऐसी परिस्थिति बनी है कि रोजाना चोरी हो रही है. कोयला-लोहा का अवैध कारोबार लगातार चल रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
मैं लोगों के लिए न्याय चाहता हूं. यदि मेरी ही जाति का कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है, तो उसके खिलाफ भी खड़ा होऊंगा. श्री नारायण ने कहा है कि मैं किसी जनभावना को आहत नहीं करना चाहता हूं. मैं क्षत्रिय मंच से आग्रह करता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हों. इसे समाप्त करने के लिए जाति का भेदभाव भूल कर आगे आयें. आज तक शरद महोत्सव में मृत महिला के पति नथुनी सिंह को न्याय नहीं मिला, रिश्वत लेने के आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं हुई. आम लोगों को न्याय चाहिए. मैं आम लोगों को न्याय दिलाने व भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं.
क्या था विधायक का बयान
बिरंची नारायण ने 21 जनवरी को बालीडीह में बैठक की थी. इसमें कहा था : ‘‘बोकारो में खुलेआम लोहा-कोयला का अवैध कारोबार जारी है. सीएम से मैंने स्पष्ट कह दिया है कि एसपी को हटाये बिना यहां की स्थिति में सुधार संभव नहीं है. एसपी को यहां से जाना ही होगा. सरकारी पार्टी के विधायक होने के नाते बोकारो के अमन-चैन की जिम्मेवारी मेरी है. बढ़ी चोरी पर एसपी कहते हैं कि राम राज नहीं है, पर झारखंड में रघुवर राज जरूर है.’’
विधायक के असंसदीय बयान को लेकर एसपी ने लिखा पत्र
रांची. बोकारो के विधायक विरंची नारायण द्वारा वहां के एसपी के बारे में कथित रूप से दिये गये असंसदीय बयान को लेकर एसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. एसपी जितेंद्र सिंह ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि विधायक ने जो बयान दिया है, वह न तो सही है और न ही उचित है. विधायक ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है.
पत्र में विधायक के बयान को लेकर एसपी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी के मुताबिक एसपी के पत्र के बारे में सरकार को पूरी जानकारी दे दी जायेगी.
ताकि सरकार के स्तर से इस सिलसिले में कार्रवाई हो सके. सूत्रों ने बताया कि विधायक और एसपी के बीच समझौते की कवायद भी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement