विधायक ने किया संताली जात्रा का उद्घाटन

बेरमो फोटो जेपीजी 24-22 पूजन-अर्चन करते जगरनाथ महतोऊपरघाट. ऊपरघाट के पलामू स्थित तीन दिवसीय कुड़ीबुरु धोरोमगढ़ में शुक्रवार की रात संताली जात्रा का आयोजन किया गया. जात्रा का उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि झारखंड की संस्कृति को बचाने व शिक्षा जागरूकता के लिए जात्रा जरूरी है. लिटा गोसाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 24-22 पूजन-अर्चन करते जगरनाथ महतोऊपरघाट. ऊपरघाट के पलामू स्थित तीन दिवसीय कुड़ीबुरु धोरोमगढ़ में शुक्रवार की रात संताली जात्रा का आयोजन किया गया. जात्रा का उद्घाटन विधायक जगरनाथ महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि झारखंड की संस्कृति को बचाने व शिक्षा जागरूकता के लिए जात्रा जरूरी है. लिटा गोसाई के कलाकारों ने संताली में वंदना गीत प्रस्तुत किया. झांकी व रिकॉर्डिंग गीतों पर नृत्य से दर्शकों को झूमने पर विवश किया. मौके पर बृजलाल हांसदा, अनिल हांसदा, रामेश्वर मुर्मू, पवन कुमार हांसदा, विनोद हांसदा, रामलाल हांसदा, दुर्गा हांसदा, नरेश हांसदा आदि उपस्थित थे.