10 लकी मतदाताआं को मिला इनाम

25 बोक 21 – शपथ दिलाते अधिकारी25 बोक 22 – उपस्थित लोग- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी मतदान की शपथप्रतिनिधि, चासरामरूद्र उवि, जोधाड़ीह मोड़, चास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने रविवार को 10 लोगों को सम्मान दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:02 PM

25 बोक 21 – शपथ दिलाते अधिकारी25 बोक 22 – उपस्थित लोग- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी मतदान की शपथप्रतिनिधि, चासरामरूद्र उवि, जोधाड़ीह मोड़, चास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने रविवार को 10 लोगों को सम्मान दिया. विजेताओं का निर्धारण लकी ड्रॉ के जरिये हुए. मतदान करने पर स्पेशल छूट देने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, सिनेमा हॉल, मेडिकल दुकान संचालकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम क ा समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.25 बोक 23 एसडीओ ऑफिस चास में मैराथन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एसडीओ ऑफिस में मैराथन दौड़ हुई. इसमें बीएस सिटी कॉलेज के छात्रों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. एसडीएम चास श्याम नारायण राम व ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. मौके पर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version