सेक्टर 1 सी/181 में हुई पप्र की प्रार्थना सभा

25 बोक 02 – पी थ्री वाई के 11 पवित्र सूत्र बताती सुशीला सिंहबोकारो. मानव सुख, शांति व स्वस्थ जीवन की कामना के लिए इधर-उधर भटक रहा है. पी थ्री वाइ के प्रयोग से यह भटकाव दूर होता है और जीवन सफल होता है. यह बातें पप्र की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:02 PM

25 बोक 02 – पी थ्री वाई के 11 पवित्र सूत्र बताती सुशीला सिंहबोकारो. मानव सुख, शांति व स्वस्थ जीवन की कामना के लिए इधर-उधर भटक रहा है. पी थ्री वाइ के प्रयोग से यह भटकाव दूर होता है और जीवन सफल होता है. यह बातें पप्र की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने रविवार को कही. वह पप्र के लाभी ओमप्रकाश के जन्मदिन पर सेक्टर 1 सी/181 में आयोजित प्रार्थना सभा में बोल रहीं थी. उन्होंने उपस्थित लोगों को पी थ्री से लाभ लेने के लिए 11 सूत्र बताये. एनकेपी सिंह, रेणु सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उषा सिंह, जयप्रकाश सिंह, अणवी नंदी, किरण सिंह, संध्या, उषा, संध्या तिवारी, उषा तिवारी, अमित सिंह, डॉ अखिल सरीन, सौरभ सरीन, अन्विका सिंह, पी दुबे, शकुंतला दुबे, पी सिंह मौके पर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version