घटनास्थल का सीओ ने किया निरीक्षण
डीआरएंडआरडी डायवर्सन में दो छात्र की मौत का मामला बेरमो फोटो जेपीजी 25-11 निरीक्षण करती सीओ प्रतिनिधि, फुसरो झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज के समीप डीआरएंडआरडी के डायवर्सन के गड्ढे में जमे पानी में शनिवार को डूबने से हुई दो छात्रों की मौत के मामले में रविवार बेरमो सीओ किरण सोरेंग ने घटना स्थल का निरीक्षण […]
डीआरएंडआरडी डायवर्सन में दो छात्र की मौत का मामला बेरमो फोटो जेपीजी 25-11 निरीक्षण करती सीओ प्रतिनिधि, फुसरो झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज के समीप डीआरएंडआरडी के डायवर्सन के गड्ढे में जमे पानी में शनिवार को डूबने से हुई दो छात्रों की मौत के मामले में रविवार बेरमो सीओ किरण सोरेंग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. 24 जनवरी को यहां डूबने से स्टाफ क्वार्टर निवासी छात्र सौरभ कुमार व आदित्य की मौत हो गयी थी. सीओ ने निरीक्षण के बाद कहा कि मामले से एसडीएम को अवगत कराया जायेगा. एसडीएम सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लेंगे. सीसीएल द्वारा इस ऐसे स्थलों पर सुरक्षा से संबंधित कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है. इसके कारण घटनाएं हो रही है. प्रबंधन को ऐसे स्थलों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय करे. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, अंचल कार्यालय के सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.