फोटो: बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता

बेरमो फोटो जेपीजी 25-22 पुरस्कृत करते मुखियाभंडारीदह. सरस्वती पूजा मौके पर भंडारीदह के रेलवे क्रॉसिंग स्थित हेठबेड़ा मुहल्ला में बीती रात बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने हिंदी, खोरठा, नागपुरी व भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाये और खूब वाहवाही लूटी. इस दौरान लगभग दो दर्जन बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि तारमी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बेरमो फोटो जेपीजी 25-22 पुरस्कृत करते मुखियाभंडारीदह. सरस्वती पूजा मौके पर भंडारीदह के रेलवे क्रॉसिंग स्थित हेठबेड़ा मुहल्ला में बीती रात बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने हिंदी, खोरठा, नागपुरी व भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाये और खूब वाहवाही लूटी. इस दौरान लगभग दो दर्जन बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि तारमी पंचायत मुखिया बासुदेव महतो ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. क्लासिकल म्यूजिक पर सालू-संध्या की जोड़ी ने प्रथम, नागपुरी गीत के लिए कुमार बंटी को द्वितीय व देशभक्ति गीत पर थिरकने वाली जोड़ी सलोनी-शीतल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक की भूमिका में प्राचार्य वंृन्दावन गिरि, बी गिरि व जेएस पुरी थे. संचालन शिक्षक संजय सिन्हा ने किया. मुखिया बासुदेव महतो ने कहा : अगर बच्चों को नृत्यकला का प्रशिक्षण दिया जाये, तो ये और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. कार्यक्र म को सफल बनाने में विष्णु पांडेय, कैलाश गिरि, मिथिलेश गिरि आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >