मन से काम करंे तो सफलता जरूर मिलेगी : अनिल
बोकारो: डाक जीवन बीमा पॉलिस में मन से काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. लोगों को समझना होगा कि आज करवाया गया बीमा कल की सुरक्षा है. ये बातें झारखंड परिमंडल रांची के मुख्य डाक महा अधीक्षक अनिल कुमार ने कही. वह शनिवार को प्रधान डाकघर में बोकारो जिला के सभी उप-डाकपाल, ग्रामीण डाक सेवक […]
बोकारो: डाक जीवन बीमा पॉलिस में मन से काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. लोगों को समझना होगा कि आज करवाया गया बीमा कल की सुरक्षा है. ये बातें झारखंड परिमंडल रांची के मुख्य डाक महा अधीक्षक अनिल कुमार ने कही.
वह शनिवार को प्रधान डाकघर में बोकारो जिला के सभी उप-डाकपाल, ग्रामीण डाक सेवक व डाक कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा : बदलते जमाने के साथ हम सभी को बदलना होगा. आम आदमी से जुड़ कर सारी बीमा योजनाओं को विस्तार से समझाना होगा, तभी डाकघर का व्यवसाय आगे बढ़ेगा.
नौ लोगों को मिला अवार्ड : विभागीय बिजनेस में बेस्ट कार्य पर आरपीएलआइ में मुकुंद महतो, माल्य कुमार पारेरा व परावीर चक्रवर्ती, पीएलआइ में बीएन ठाकुर, केके उपाध्याय, अशोक कुमार रॉय, खाता खुलवाने में प्रदीप कुमार साहनी, अश्विनी कुमार महतो व राजेश शर्मा को अवार्ड मिला. मौके पर धनबाद प्रमंडल के डाक निरीक्षक एबी सिंह, बोकारो प्रधान डाकघर के डाक सहायक अधीक्षक अमित कुमार व डाकपाल सोमनाथ मित्र आदि उपस्थित थे.