बोकारो: चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत मोहनपुर मोड़ के पास सुनसान स्थान पर सोमवार की रात डकैती की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने धारदार हथियार व लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को चकमा देकर पांच अपराधी भागने में सफल हो गये.
पकड़ाये अपराधियों में पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना पारा, ग्राम फतेहपुर निवासी सत्तार अंसारी व पुरूलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरगोड़िया निवासी अबुल अंसारी शामिल हैं. भागने वाले अपराधियों में पारा थाना क्षेत्र के ग्राम चालुनिथा निवासी नासिर अंसारी, जलाल अंसारी, युसुफ अंसारी, ग्राम हातिमारा निवासी सांईमुद्दीन अंसारी व एकरामुली अंसारी शामिल हैं.
पिस्तौल, चाकू व बाइक बरामद : गिरफ्तार अपराधी सत्तार अंसारी के पास से पुलिस ने छह चक्रीय लोडेड पिस्तौल, मोबाइल फोन व अबुल अंसारी के पास से धारदार चाकू, मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों के पास से हीरो होंडा बाइक (डब्लयूबी56जी-2149) व याम्हा लिबरो बाइक (जेएच10इ-3202) भी जब्त किया है.