वेतनमान पर आज होगा फैसला!
बोकारो: एनजेसीएस की ठेका मजदूर उप समिति की बैठक 30 जुलाई को नयी दिल्ली में होगी. इसमें ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा होगी. संभावना जतायी जा रही है कि बैठक में ठेका मजदूरों के वेतनमान पर सहमति बन जायेगी. यूनियन की ओर से कर्मियों के एस-1 के बेसिक के समान ठेका मजदूरों के वेतनमान […]
बोकारो: एनजेसीएस की ठेका मजदूर उप समिति की बैठक 30 जुलाई को नयी दिल्ली में होगी. इसमें ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा होगी. संभावना जतायी जा रही है कि बैठक में ठेका मजदूरों के वेतनमान पर सहमति बन जायेगी.
यूनियन की ओर से कर्मियों के एस-1 के बेसिक के समान ठेका मजदूरों के वेतनमान की डिमांड की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेल प्रबंधन ने सभी स्टील प्लांटों का मिनिमम वेज मंगा लिया है, ताकि इस बात की जानकारी हो कि कहां-कहां पर ठेका मजदूरों को कितना-कितना मिल रहा है. 30 की बैठक में इस पर चर्चा होगी. इसमें चारों यूनियन (इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू) के एक -एक प्रतिनिधि शामिल होंगे.