परिषद का चुनाव 25 को

बोकारो: मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की नयी कार्यकारिणी का चुनाव रविवार, 25 अगस्त को होगा. परिषद् के सदस्य इस चुनाव के लिए 10 से 17 अगस्त तक नामांकन कर सकेंगे तथा 20 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकेंगे. चुनाव पदाधिकारी सचिव सतीश चंद्र झा व राज कृष्ण राज बनाये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 9:56 AM

बोकारो: मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की नयी कार्यकारिणी का चुनाव रविवार, 25 अगस्त को होगा. परिषद् के सदस्य इस चुनाव के लिए 10 से 17 अगस्त तक नामांकन कर सकेंगे तथा 20 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकेंगे.

चुनाव पदाधिकारी सचिव सतीश चंद्र झा व राज कृष्ण राज बनाये गये हैं. परिषद् द्वारा संचालित सेक्टर 4 इ स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में परिषद् के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गणोश चंद्र झा की अध्यक्षता में रविवार को हुई.

मौके पर परिषद् के महासचिव श्याम चन्द्र मिश्र ‘विनोद’, सहायक सचिव श्रवण कुमार झा, योजना सचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र, संगठन सचिव सुनील मोहन ठाकुर, संयुक्त सचिव चंद्र कान्त मिश्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक अमन कुमार झा, उपकोषाध्यक्ष गोविंद कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य शशि नाथ मिश्र, शैलेश चौधरी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव अविनाश कुमार झा, उपाध्यक्ष बटोही कुमर, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version