विधायक योगेंद्र ने बांटे पुरस्कार
27 बोक 56 – गोमिया के पुराना माईन्स में बच्चों को पुरस्कार देते विधायक योगेन्द्र महतो व पीओ अजय सिंहगोमिया. स्वांग पुराना माइनस में गणतंत्र दिवस पर न्यू फाइव स्टार क्लब द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गोमिया विधायक योगेंद्र महतो व विशिष्ट अतिथि स्वांग पीओ अजय कुमार सिंह ने विजयी […]
27 बोक 56 – गोमिया के पुराना माईन्स में बच्चों को पुरस्कार देते विधायक योगेन्द्र महतो व पीओ अजय सिंहगोमिया. स्वांग पुराना माइनस में गणतंत्र दिवस पर न्यू फाइव स्टार क्लब द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गोमिया विधायक योगेंद्र महतो व विशिष्ट अतिथि स्वांग पीओ अजय कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा : गोमिया विधानसभा क्षेत्र का प्राथमिकता के अनुसार विकास किया जायेगा. लोगों के मान-सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. मुझे समस्याओं की जानकारी दे, त्वरित समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है इससे शरीर स्वस्थ रहता है. मौके पर मुखिया विनोद विश्वकर्मा, झामुमो के मुमताज आलम, शमसुल हक, जेपी कृष्णन, नागेश्वर चौधरी, मो अशरफ, गोपाल यादव, शंभु यादव, डी वर्मन आदि उपस्थित थे. क्विज का आयोजन गोमिया. गोमिया स्थित सक्सेस जॉन ईरा में सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. संस्था के निदेशक आनंद कुमार स्वर्णकार ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया.