नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गया जेल
कथारा. कथारा ओपी के चार नंबर कॉलोनी झोपड़पट्टी में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी निजी गाड़ी चालक लड्डू सरदार उर्फ बलविंदर सिंह ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ थाना में कांड संख्या 15/15 धारा 376 भादवि एवं 4/2 कोसको एक्ट के […]
कथारा. कथारा ओपी के चार नंबर कॉलोनी झोपड़पट्टी में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी निजी गाड़ी चालक लड्डू सरदार उर्फ बलविंदर सिंह ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ थाना में कांड संख्या 15/15 धारा 376 भादवि एवं 4/2 कोसको एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है. थाना प्रभारी ललन राम ने बताया कि आरोपी युवक लड़की को दैनिक मजदूरी में कहीं रखवाने के नाम पर गाड़ी से ले गया और कथारा बस्ती से सीपीपी कच्ची सड़क के निकट सुनसान स्थल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद वह फरार हो गया. पीडि़ता ने घर पहंुच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया.