वैदकारो में कारू मेमोरियल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
बेरमो फोटो जेपीजी 27-16 पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि ग्रुप ए में मिथिलेश व गुडि़या कुमारी तथा बी में बादल व बिलसी कुमारी ओवरऑल चैंपियन रहे गांधीनगर. वैदकारो मैदान में मंगलवार को कारू मेमोरियल वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें मवि गांधीनगर, प्रावि चलकरी, रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू बाल विकास विद्यालय, रामविलास उवि, कार्मल […]
बेरमो फोटो जेपीजी 27-16 पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि ग्रुप ए में मिथिलेश व गुडि़या कुमारी तथा बी में बादल व बिलसी कुमारी ओवरऑल चैंपियन रहे गांधीनगर. वैदकारो मैदान में मंगलवार को कारू मेमोरियल वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें मवि गांधीनगर, प्रावि चलकरी, रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू बाल विकास विद्यालय, रामविलास उवि, कार्मल स्कूल करगली, प्रावि गांधीनगर सहित एक दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. 100-200 मीटर दौड़, म्यूजिकल रेस, रस्सी दौड़, गणित दौड़, जिलैबी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के ए ग्रुप मंे मिथिलेश कुमार, गुडि़या कुमारी व बी ग्रुप मंे बादल कुमार व बिलसी कुमारी ऑल ओवर चैम्पियन रहे. विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, प्रमुख गिरिजा देवी, मुखिया मीरा देवी आदि ने पुरस्कृत किया. इंद्रदेव महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाआंे की कमी नहीं है. मौके पर ललन सिंह, उदय शंकर सिन्हा, देवतानंद दुबे, सुबीर मुखर्जी,जानकी महतो, कार्तिक महतो, टिपू महतो, भगवान तिवारी, राजेश्वर सिंह, प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र झा, सुबोध कुमार, विनोद चौधरी, जगदीश महतो, इंदर महतो, प्रितम महतो, रामानंद प्रसाद, रामजी पंडित, जितेंद्र प्रसाद, सुबीर मुखर्जी, संतोष सहाय, ज्ञानशंकर विद्यार्थी, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन शिव कुमार सिन्हा ने किया.