बायोमीट्रिक उपस्थिति से ही होगा भुगतान : डीसी

– सीएस कार्यालय को खरीदारी की मिली स्वीकृति – अब तक 77 असाध्य रोग से पीडितों को मिला लाभ- डीसी ने दिया सदर अस्पताल जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश संवाददाता, बोकारो जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएचएस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

– सीएस कार्यालय को खरीदारी की मिली स्वीकृति – अब तक 77 असाध्य रोग से पीडितों को मिला लाभ- डीसी ने दिया सदर अस्पताल जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश संवाददाता, बोकारो जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएचएस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया. इसमें सदर अस्पताल के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स, फ्लैक्स की अनुमति, सिविल सर्जन कार्यालय में कंप्यूटर हब की स्थापना के लिए तीन कंप्यूटर सेट, इंटरनेट डाटा कार्ड खरीदारी की स्वीकृति जिला स्वास्थ्य समिति के सूद की राशि से करने की स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही असाध्य रोग से जुड़े विपत्र राशि का भुगतान निरीक्षण के बाद करने की बात कही गयी. डीसी ने सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि वेतन का भुगतान बायोमीट्रिक उपस्थिति के अनुसार ही किया जायेगा. जो स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित होंगे और बायोमीट्रिक के माध्यम से उपस्थिति नहीं बनायेंगे, उनका भुगतान लटक जायेगा. साथ ही सीएस से सदर अस्पताल को जल्द ऑनलाइन करने की बात कही. ताकि कार्यों में पारदर्शिता लाया जा सके.असाध्य रोगों में इलाज के लिए एपीएल-बीपीएल की बाध्यता समाप्तसीएस ने बताया कि पिछले कुछ माह में जिले में असाध्य रोगों से ग्रसित कुल 77 लोगों को लाभ दिया जा चुका है. इसमें एपीएल, बीपीएल की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. जिनकी वार्षिक आय 12 हजार रुपये से कम है, उन्हें भी यह लाभ मिलेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएलओ सह एनसीडी नोडल डॉ राजश्री रानी, डीटीओ डॉ एके सिंह, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ बीपी गुप्ता, मो सज्जाद आलम, आरती मिश्रा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version