वार्ता के बाद मजदूरों का धरना समाप्त
प्रतिनिधि, बालीडीहबालीडीह बियाडा फेज – 4 स्थित सेल बंसल सर्विस सेंटर के मजदूरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया. धरने के नौवें दिन किम्स के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक समरेश सिंह धरना स्थल पर पहुंचे, जहां कारखाना मैनेजर एसके सिंह तथा मजदूरों के बीच वार्ता […]
प्रतिनिधि, बालीडीहबालीडीह बियाडा फेज – 4 स्थित सेल बंसल सर्विस सेंटर के मजदूरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया. धरने के नौवें दिन किम्स के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक समरेश सिंह धरना स्थल पर पहुंचे, जहां कारखाना मैनेजर एसके सिंह तथा मजदूरों के बीच वार्ता हुई. मजदूरों की मांग पर मैनेजर ने 15 फरवरी को कारखाना प्रबंधन से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया. मजदूरों ने कहा कि इंक्रीमेंट समेत अन्य मांगों पर सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो मजदूर पुन: आंदोलन करने का मजबूर होंगे. वार्ता में भीम सिंह, कामेश्वर सिंह, भोला पांडेय, फूलचंद महतो, देवशंकर पांडेय, नागेश्वर सिंह, संतोष यादव समेत अन्य मजदूर शामिल थे.