जरीडीह : नि:शक्त विद्यार्थियों के बीच बंटे उपकरण

29 बोक 25 – नि:शक्तों के बीच सहयोगी उपकरण वितरण करते उपप्रमुख, मुखिया, बीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, जैनामोड़समावेशी शिक्षा (सीडब्लूएसएएन) के तहत जरीडीह प्रखंड अंतर्गत मवि बांधडीह परिसर में प्रखंड स्तरीय नि:शक्तों के बीच सहयोगी उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. बीइइओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न प्रावि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

29 बोक 25 – नि:शक्तों के बीच सहयोगी उपकरण वितरण करते उपप्रमुख, मुखिया, बीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, जैनामोड़समावेशी शिक्षा (सीडब्लूएसएएन) के तहत जरीडीह प्रखंड अंतर्गत मवि बांधडीह परिसर में प्रखंड स्तरीय नि:शक्तों के बीच सहयोगी उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. बीइइओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न प्रावि, मवि, एनपीएस, उत्क्रमित मवि के नि:शक्त छात्र-छात्राओं के बीच छह ट्राइ साइकिल, दो बे्रल स्लेट, दो सफेद छड़ी, नौ जोड़े कृत्रिम जूते, व्हील चेयर समेत कुल 24 उपकरणों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि उप प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि नि:शक्तों को भी पूरे सम्मान के साथ अपने जीवन को जीने का अधिकार है. बांधडीह दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी ने कहा कि नि:शक्तों को यथासंभव मदद देकर उनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने का प्रयास जारी है. इससे पूर्व स्वागत भाषण में प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक लाल बाबू सिंह ने सरकार द्वारा नि:शक्तों के लिए चलायी जा रही विभिन्न की योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर बीपीओ मो सोहेल अख्तर, सीआरपी ठाकुर देव महतो, अजय कुमार हेमंत, गौरीलाल महतो, ममता, विकास, मवि बांधडीह के प्रअ अशोक कुमार रजक, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे.