इंस्पेक्टर ने की पकड़े गये कोयला लदे ट्रकों की जांच

कथारा. एसपी जितेंद्र सिंह ने चंदनकियारी क्षेत्र में मंगलवार की रात निरीक्षण अभियान के दौरान कोयला लदे चार ट्रकों को संदेह के आधार पर पकड़ा था. सभी ट्रक सीसीएल कथारा वाशरी से रिजेक्ट कोयला लेकर जा रहा था. एसपी के निर्देश के बाद गुरुवार को गोमिया इंस्पेक्टर कामता प्रसाद ने कथारा वाशरी पहंुच कर जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

कथारा. एसपी जितेंद्र सिंह ने चंदनकियारी क्षेत्र में मंगलवार की रात निरीक्षण अभियान के दौरान कोयला लदे चार ट्रकों को संदेह के आधार पर पकड़ा था. सभी ट्रक सीसीएल कथारा वाशरी से रिजेक्ट कोयला लेकर जा रहा था. एसपी के निर्देश के बाद गुरुवार को गोमिया इंस्पेक्टर कामता प्रसाद ने कथारा वाशरी पहंुच कर जब्त ट्रकों के बारे में जांच-पड़ताल की. पीओ रमन कुमार से सभी ट्रकों का ब्योरा लिया. उन्होंने बताया कि चारों ट्रक कथारा वाशरी से रिजेक्ट कोयला लेकर निकला था. एसपी को जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. कथारा ओपी प्रभारी ललन राम भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version