रैयतों ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

गलत स्थान पर अस्पताल निर्माण का आरोप बेरमो फोटो जेपीजी 29-16 बन रहा अस्पताल फुसरो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी ग्राम के रैयत, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिख कर गलत जगह पर अस्पताल निर्माण कराने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा है कि पिछरी दक्षिणी पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

गलत स्थान पर अस्पताल निर्माण का आरोप बेरमो फोटो जेपीजी 29-16 बन रहा अस्पताल फुसरो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी ग्राम के रैयत, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिख कर गलत जगह पर अस्पताल निर्माण कराने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा है कि पिछरी दक्षिणी पंचायत में एक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन जिस स्थल पर अंचल कार्यालय द्वारा एनओसी दिया गया है वहां निर्माण नहीं करा कर दूसरे स्थान पर अस्पताल बनाया जा रहा है. यह उच्चस्तरीय जांच का मामला है. जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह रैयती जमीन है साथ ही उस पर आदर्श उवि का है. संवेदक को कई बार मना भी किया गया लेकिन निर्माण कार्य जारी है. पेटरवार सीओ को भी मामले से अवगत कराया गया है. लोगों ने अविलंब निर्माण कार्य को रोकने का आग्रह किया. इधर पेटरवार सीओ ने 13 जनवरी को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मौजा पिछरी में 30 बेड अस्पताल निर्माण के लिए हल्का कर्मचारी से जांच करायी गयी है. जांचोपरांत उनके द्वारा कार्यालय को समर्पित मूल्य प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version