पीडि़त परिजनों से मिले पूर्व मंत्री

बेरमो फोटो जेपीजी 29-22 परिजन से बातचीत करते राजेंद्र प्रसाद सिंहबोकारो थर्मल. पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को बोकारो थर्मल में अपहृत छात्रा के घर जाकर परिजनों से मिले. छात्रा की सकुशल बरामदगी सहित पूरे मामले की जानकारी ली. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा को घर से उठाना जघन्य अपराध है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 29-22 परिजन से बातचीत करते राजेंद्र प्रसाद सिंहबोकारो थर्मल. पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को बोकारो थर्मल में अपहृत छात्रा के घर जाकर परिजनों से मिले. छात्रा की सकुशल बरामदगी सहित पूरे मामले की जानकारी ली. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा को घर से उठाना जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद बोकारो थर्मल के लोगों ने जो एकता का परिचय दिया वह सराहनीय है. मौके पर कांग्रेस व राकोमसं नेता हंसराज प्रसाद, बाबूलाल गिरि, प्रमोद सिंह, बबलू सिंह, संजय सिंह, रिंकू सिंह, लक्ष्मण सिंह, महिला समिति की सचिव अनिता सकूजा उपस्थित थे.—————–कर्मचारी संघ के लोग मिले राजेंद्र सिंह सेडीवीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से कर्मचारी संघ के लोग मिले तथा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें यूसीसी सप्लाई मजदूरों की ग्रेच्यूटी,कैंटिन मजदूरों को सप्लाी मजदूरों की तरह वेतन देने सहित आवास की समस्या से अवगत कराया. श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं को लेकर आंदोलन करे. डीवीसी के चेयरमैन से बात कर वे समस्याओं का निराकरण करवायेंगे. मौके पर संघ के सचिव सदन सिंह, गणपति पासवान, पीएन सिंह, घूरन राम, पीके सिंह, सुभाषचंद्रा, बीएन पासवान, मो मुनाफ, मनोज कुमार, राजदेव यादव, अमल प्रताप, रामाधार सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version